Friday 22 February 2019

अरविन्द कुमार का कमिश्नर के पद पर हुआ चयन, परिवार में ख़ुशी की लहर


जौनपुर । उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को परिणाम घोषित किया । जौनपुर के शेखपुर मोहल्ला निवासी अरविन्द कुमार निषाद पुत्र श्री राममूरत का चयन असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर हुआ । अरविन्द वर्तमान में मत्स्य विभाग में इंस्पेक्टर हैं । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शुभचिंतकों को दिया । मतवाला से बातचीत करते हुए अरविन्द ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, पिता जी एक - एक पैसा जुटाकर हमे पढ़ाई के लिए देते रहे । उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना किया अब वक्त आ गया है कि मैं उनकी सेवा करूँ । आपको बता दें अरविन्द की प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के ही सरकारी स्कूल से हुई, इन्होंने नगर के तिलकधारी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की उसके बाद वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गये । उनकी सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है । बधाई देने वालों का ताँता लगा है ।

Friday 15 February 2019

जौनपुर शिक्षा प्रेरक वेलफेयर ने पुलवामा में शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

जौनपुर ।  आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घायल हुए सैनिकों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने कहा
"अब समय आ गया है कि भारत सरकार आतंकवाद को उसी कि भाषा में जबाब दे आखिर कब तक हम अपने भारत माँ के वीर सपूतों को खोते रहेंगे।
यह बहुत ही निंदनीय घटना है जो हृदय को झकझोर दे रही है इस  घटना से मन पूरी तरह से दुखी हो चुका है अब भारत सरकार को इस इस आतंकवादी हमले का जबाब देना चाहिए" उन्होंने कहा हमले विरोध में कल 16 फरवरी को आतंकवाद का पुतला दहन किया जायेगा एवम शोक सभा का कार्यक्रम किया जायेगा।

Saturday 9 February 2019

जौनपुर : बापू बाजार गरीब असहाय लोगों के लिए है : डॉ. राठौर


राम किशुन सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर पांचवें दिन स्वयं सेवकों द्वारा प्राइमरी पाठशाला सिद्धीकपुर में बापू बाजार का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय संचार विभाग  के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है वास्तव में यह बापू बाजार उन गरीब असहाय लोगों के लिए है जिन्हें महात्मा गांधी जी दरिद्र नारायण कहा करते थे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण वे दीप  प्रज्वलन के साथ हुई । शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी जी  ने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं निर्माता है कार्यशैली मनुष्य अपने भाग्य को बेहतर कर सकता है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुनीत कुमार सिंह ने इस बदलते मौसम में होने वाले संक्रमण बीमारियों व उनके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरविंद उपाध्याय ने किया इस मौके पर  गौरव सिंह अंबुज सिंह धर्मसेन सिंह बब्बू रमेशचंद्र मालवीय धनंजय सिंह निहाल सिंह प्रशान्त मिश्रा कविता सिंह कुमुद सिंह करिश्मा यादव आंचल मिश्रा सरिता यादव स्वाति मौर्य रिंका गुप्ता ट्विंकल यादव प्रियंका यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Monday 4 February 2019

वाराणसी : बीएचयू के मुख्यद्वार पर MHRD के पुतले व UGC के पांच मार्च के सर्कुलर का दहन किया


सोमवार को छात्र, शिक्षक व नागरिक समाज ने MHRD के पुतले व UGC के पांच मार्च 2018 के आरक्षण विरोधी सर्कुलर के दहन का आह्वान किया । यह आंदोलन सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर हो रहा था इसी क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर MHRD के पुतले व UGC के 5 मार्च के सर्कुलर का दहन किया । जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के छात्र समाज,शिक्षक समाज व नागरिक समाज ने प्रतिभाग किया। BHU के मुख्यद्वार पर ही 200 पॉइंट रोस्टर को लागू करने हेतु व बहुजनों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु सभा भी आयोजित हुई जिसे कुसुम वर्मा व स्मिता बागड़े(APWA), विजेंद्र मिना(समता परिवार),रामजी यादव(संपादक-गाँव के लोग-पत्रिका),डॉ राजकिरण(BHU),मारुति मानव(CLJD), शुभम आहाके(BCM),बालगोविंद,सूर्य मणि व चंद्रभान(SC/ST STUDENTS PROGRAME ORGANIZING COMMITTEE), शिवशंकर प्रजापति, सूबेदार यादव, विवेकानंद (OBC, SC, ST, MT, संघर्ष समिति),हरेन्द्र कुमार(PVM) व अन्य कई साथियो ने सभा को संबोधित किया।इस आक्रोश सभा का संचालन रविन्द्र प्रकाश भारतीय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप संजय कुमार प्रजापति, सीपी यादव,रणधीर सिंह, राजेश राय, सुनील,भुवाल यादव,अभिमन्यु कुमार,मृत्युंजय कुमार सिंह, विल्सन हासदा, मोहित, आशीष रिचर्ड्स सोरेन सहित सैकड़ों छात्र , शिक्षक और नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन आगे होने वाले आंदोलन को मजबूत बनाने के आह्वान के साथ किया ।

Saturday 27 December 2014

जुलूस मदहे सहाबा पर की गयी चर्चा

जौनपुर। जहांगीराबाद स्थित होशामिया मस्जिद में शनिवार को मुस्लिम सजावट कमेटी के सर्व सम्मति से सुहेब कादिरी अध्यक्ष चुने गये। दिलशाद राईन की अध्यक्षता में हुई। चुनाव बैठक में व कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठï लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दिलशाद राईन ने वार्षिक जुलूस मदहे सहाबा पर विस्तार से चर्चा की। संचालन अब्दुल ताहिर,  शाहनवाज, परवेज, मोनू,  साकिब अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे। 

एक सप्ताह पहले बनी पुलिया ध्वस्त

जौनपुर। 'सिर मुड़ाते ओले पड़े वाली कहावत राजा साहब के गेट के पास गत दिवस बनायी गयी पुलिया पर सटीक बैठ रही है, क्योंकि एक सप्ताह पहले बनी उक्त पुलिया ध्वस्त हो गयी। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो राजा जौनपुर की हवेली के बगल में स्थित खासनपुर मोहल्ले में प्रवेश करते समय एक पुलिया है जिसके काफ ी दिन से टूटे रहने के बाद किसी तरह जिला प्रशासन सक्रिय हुई। एक सप्ताह पहले इसे बनाया गया लेकिन वह ध्वस्त हो गयी जिसके चलते उक्त मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के समाजसेवी सुरेश बिन्द सहित क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।



बैठक 30 को

जौनपुर । उपायुक्त उद्योग एच0पी0सिंह ने बताया कि 30 दिसम्बर को अपरान्ह: 5.00 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आहूत की गयी है। सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण कलेक्टे्रट सभागार में नियत तिथि को समय से बैठक में भाग लें।